गब्बर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 16 सितंबर 2024 को श्रीनगर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलाद अन नबी के अवसर पर जामा मस्जिद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया
बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को देखते हुए मुस्लिम समाज श्रीनगर द्वारा ईद के अवसर पर सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 102 यूनिट रक्त का मुस्लिम युवा-युवातियों ने रक्तदान किया। मस्जिद परिसर मे हुए रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओ,वरिष्ठ नागरिकगणो व प्रशासन का सहयोग लिया गया।सुबह से ही रक्तदान करने वालों की लम्बी कतार मस्जिद प्रांगण मे लगी हुई थी। इस अवसर पर बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सतीश के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम सुबह से शाम तक रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे जुटी रही।
इस अवसर पर हाजी हबीब अहमद ने कहा कि हमें समाज के लिए रक्तदान करना बेहद जरूरी है हमारे पीछे लगातार बढ़ रही बीमारियों से पीड़ित मरीज जब सरकारी अस्पताल में भर्ती होते हैं और उनका रक्त की जरूरत होती है तो ब्लड बैंक पूर्ति करता है ऐसे में यदि रक्तदान जैसे आयोजन नहीं हो तो ब्लड बैंक में रक्त कहां से आएगा, मेरा अपने मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों से कहना है कि अधिक से अधिक रक्तदान करें। कार्यक्रम संचालक आसिफ अंसारी ने कहा कि श्रीनगर शहर की विभिन्न स्वयंसेवी सामाजिक संगठन रोटरी क्लब,लायंस क्लब एवं अलकनंदा हवेली रोटरी क्लब के सहयोग से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहता है। इस अवसर पर प्रवेश अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बेहद ही सराहनीय होने के साथ मुस्लिम युवाओं से अपील करते है कि वह वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करें, परवेज अहमद ने आगे बताया कि 102 यूनिट के बाद ब्लड बैंक ने मना कर दिया था ब्लड लेने के लिए क्योंकि स्टोरेज क्षमता इतनी ही है जबकि अभी 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन बाकी है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा रक्तदान महादान से नवयुवकों द्वारा रक्तदान से अगर बस सकती है किसी की जान तो अवश्य करें रक्तदान, रक्त बैंक में रक्त की कमी के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान से किसी की जान बसती है तो वह जीवन दान है यह निश्चित है की आपका रक्त मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों के भी काम आएगा, श्रीनगर का इतिहास में सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ मिलजुल कर रहते हैं मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू त्योहारों में बढ़-चढ़कर भाग लिया करते हैं और श्री रामलीला मंचन को देखने के अलावा सहयोग भी करते हैं और सुख-दुख में हिंदू मुस्लिम सब मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हाजी वकील अहमद ने सभी मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों,मुस्लिम महिलाओं व शहर के गणमान्य मेहमानों,पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर श्रीनगर जामा मस्जिद में सभी मेहमानों का सोल ओढ़ कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचाएगा इस पूर्ण कार्य के लिए जिला व्यापार मंडल ने आयोजक मंडल एवं मुस्लिम समाज को सफल स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु धन्यवाद अदा करता है। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन,भाजपा जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली,श्रीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र धीरवाण,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,हिमांशु अग्रवाल,रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश जोशी,पूनम तिवारी,वीरेंद्र सिंह नेगी,अनिल स्वामी,आंचल राणा,प्रदीप तिवाड़ी,सूरज घिल्डियाल,विजय रावल,बब्बन पुंडीर,संजय फौजी,कुशलानाथ,राजीव विश्नोई,नरेश नौटियाल,बृजेश भट्ट,राजेंद्र सिंह बिष्ट,वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक बहुगुणा, विनोद कुमार,बादल हुसैन, मोहम्मद आसिफ,जामीन अंसारी,नजबुल राव,जावेद अंजुम,शमीम अंसारी,जुगनू हुसैन,गुलफाम अली,जाहिद सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।