बहुत लंबे समय से कोटद्वार एवं पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का कोटद्वार से जयपुर रेल सेवा का इंतजार अब समाप्त होने वाला है जल्द ही कोटद्वार से जयपुर के बीच रेल सेवा प्रारंभ होने जा रही है
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार भाजपा अनिल बलूनी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने बताया कि कोटद्वार की जनता एवं व्यवसाय का संपर्क सीधे जयपुर से है लोग और व्यापारी जयपुर जाने के लिए परेशान रहते हैं यदि कोटद्वार से सीधे जयपुर रेल सेवा प्रारंभ हो जाए तो आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारी भाइयों को भी व्यापार करने में सुगमता मिल सकेगी जो लोग कोटद्वार से जयपुर राजस्थान या राजस्थान से कोटद्वार उत्तराखंड आते हैं तो उन्हें सीधे रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा इस ट्रेन सेवा के प्रारंभ होने से जयपुर में रहने वाले गढ़वाल कुमाऊं के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा
सांसद जी से कोटद्वार जयपुर के बीच रेल ट्रेन संचालन का अनुरोध किया सांसद जी ने तत्काल रेल मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव के साथ फोन पर वार्ता की इसके बाद माननीय मंत्री जी ने अस्वस्थ किया कि एक हफ्ते के अंदर उक्त रूट पर रेल परिचालन का आदेश हो जाएगा।
कोटद्वार से जयपुर रेल संचालन का आश्वासन मिलने पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए बताया कि गढ़वाल के द्वारा कोटद्वार से रेल सेवाओं के उच्चीकरण और विस्तार मैं माननीय सांसद का बहुत बड़ा योगदान है सांसद निधि से निर्मित कोटद्वार चिकित्सालय का आईसीयू गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शांतनु रावत, दर्शन सिंह बिष्ट, राम प्रकाश शर्मा, ने सांसद जी से मिलकर उनका आभार प्रकट किया।