कोटद्वार के रहने वाले पत्रकार सुधांशु थपलियाल को 1लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब की तरफ से मिला सिल्वर प्ले बटन

कहते है कड़ी मेहनत एक ना एक दिन रंग जरुर लाती है इसका ताज़ा उदाहरण कोटद्वार के रहने वाले पत्रकार सुधांशु थपलियाल का है जिन्होंने पत्रकारिता के साथ साथ यूट्यूब मे भी अपना केरियर बना लिया है
एक साल पहले अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करे पत्रकार सुधांशु थपलियाल क़ो 1लाख सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन भी मिला है जिसको पाकर वो बहुत ख़ुश है आपको बता दे कि अपने पत्रकारिता जीवन से कुछ समय निकाल कर वो घूमने निकल जाते है जहां वो उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों क़ो अपने चैनल के माध्यम से दिखाने का काम करते है उनका कहना है कि काम भले ही आप कुछ भी करे लेकिन जिसे करने से स्वयं क़ो खुशी और सुकून मिले वो कार्य भी जरुर करना चाहिए और ये पहाड़ नदिया मुझे जीवन की असली खुशियाँ देते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *