कोटद्वार कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने “9 अगस्त क्रांति दिवस” पर देश के आदिवासी समाज को “अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस” की शुभकामनाएं दी

09 अगस्त 2023 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी AICC के आह्वान पर पूरे देश मे ’09 अगस्त क्रान्ति दिवश’ पर कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने के साथ, ‘अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवश’ मनाने में आज ही के दिन 09 अगस्त को आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़े रहेगी और उनके कार्यक्रमों में शिरकत करेगी। इसी क्रम में प्रदेश प्रदेश कांग्रेस PCC के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और ‘अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस’ पर देश के आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 14 जुलाई 1942 को बर्धा में कांग्रेस कार्यसमिति ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव रखा जिसे 08 अगस्त 1942 को प्रस्ताव को मंजूरी मिली और 09 अगस्त को ‘करो या मरो’ गांधी जी के उदघोष के साथ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हो गया। लेकिन देश के आंदोलन कारियों, स्वतंत्रता संग्राम के सभी बड़े नेताओं को हुकूमत ने जेल में ठूंस दिया और 60 हजार लोग जेल गए। इस जुल्म के बाबजूद भी आंदोलन कारी ‘अरुण आसिफ अली’ बम्बई ग्वालिया टैंक मैदान में भारत का तिरंगा फहराया कर स्वतन्त्रता आंदोलन को गति प्रदान कर दी।
आज गोष्ठी में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, ओमप्रकाश कोटला (जिलाध्यक्ष SC प्रकोष्ट) धर्मपाल सिंह बिष्ट (जिलाध्यक्ष बुद्धि जी.प्रकोष्ट) श्रीमती सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) श्रीमती नीलम रावत (प्रदेश सचिव) मनबर सिंह आर्य (बरिष्ट कां) बलबीर सिंह रावत (बरिष्ट उपा. का.प्र.) शंकर सिंह सिंह नेगी (PCC सदस्य) प्रवेश रावत (पूर्व जिला सचिव ) अमितराज सिंह (पूर्व अध्यक्ष यूथ कां) नरेंद्र सिंह नेगी (पूर्व प्रदान) विनोद नेगी जि0 महामंत्री, जिला सचिव- दिनेश चौधरी, सन्दीप रावत, राजीव जखमोला, अनिल चौधरी। राजा आर्य,
चंद्रमोहन सिंह रावत, नागेंद्र कुमार, प्रफुल्ल सिंह, अमित नेगी, धीरेंद्र सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *