कोटद्वार।भारत गैस एजेन्सी काशीरामपुर के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने उज्जवला योजना के लगभग 18 लाभार्थियो को उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन वितरित किये गये । मुख्य अतिथि के रूप में निर्वतमान पार्षद सुभाष पाडेय ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।सुभाष पाडेय ने कहा योजना गरीब परिवारों के लिये मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना है।
“स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों, विशेषकर महिलाओं, को सुरक्षित रूप से गैस का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करना है। उन्हें प्रदूषणमुक्त, स्वस्थ, और सुरक्षित रसोई देना है। योजना के माध्यम से गरीब महिलाएं मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती हैं, जो सुरक्षित रूप से खाना पकाने के लिए उपयोग हो सकता है। पूर्व मे धुएँ के कारण खाना बनाते हुये माता बहिनो की आँखे धुएँ से खराब हो जाती थी ।आज उज्जवला योजना के कारण माता बहनो का जीवन सरल हो चुका है। कार्यकम में भारत गैस एजेंसी काशीरामपुर की प्रबंधक दीपा सिंह , भारत गैस एजेंसी के मैनेजर दानवीर ,निकिला, रोहित के नरेंद्र चौहान, मनोज रागी, जॉनी, विनोद, आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।