मनोज नौटियाल
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित ब्यूटीशियन सेंटर का शुभारंभ मंच की महिला संयोजका व नगर निगम रुद्रपुर की मेयर पद की दावेदार काजल गंगवार ने फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच द्वारा समय-समय पर सिलाई कढ़ाई बुनाई ब ब्यूटीशियन सेंट्रो से महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जाता है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में संजय नगर खेड़ा में संगठन की सदस्य चंपा रावत द्वारा ब्यूटीशियन सेंटर का संचालन शुरू किया गया जिसका उद्घाटन भाईचारा एकता मंच की संयोजका ब नगर निगम रुद्रपुर की मेयर पद की दावेदार काजल गंगवार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से ही आत्मनिर्भर बन सकती हैं जिससे वह अपने परिवार के भरण पोषण में भी अच्छा सहयोग कर सकती हैं शुभारंभ के अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार,केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, प्रिंस पटेल सहित केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिला एवं छात्राएं मौजूद रही।