मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पेयजल कर्मचारियों के राजकीयकरण की मांग को लेकर जल संस्थान व जल निगम की कोटद्वार इकाई के कर्मचारियों ने अधिशासी कार्यालय में शुक्रवार को धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में पेयजल कर्मचारियों के राजकीयकरण पर शीघ्र फैसला लेने पर सहमति बनी थी और इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित किया। लेकिन निगम में सीएम के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है। इस कारण कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। धरना शनिवार को भी जारी रहेगा। कहा कि 26 फरवरी को प्रदेश भर से कर्मचारी देहरादून में 27 फरवरी को देहरादून में विधान सभा का घेराव किया जायेगा। धरने को सभी अधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया।धरना स्थल पर अधिशासी अभियंता जल निगम अजय बेलवाल,अधिशासी अभियंता जल संस्थान अभिषेक वर्मा, सुदीप रावत, संजय नेगी, विजय कुमार, आशीष गौड़, करन बिंजोला, नरेंद्र थलेड़ी, जितेंद्र पोखरियाल, गौरी लखेड़ा और आशा नेगी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।