अफसर बिटिया कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

बाल विकास परियोजना पोखड़ा के तत्वावधान में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत “अफसर बिटिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी एकेश्वर हेमंती रावत एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पोखड़ा पूजा सुशीला रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

हेमंती रावत ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने छात्राओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान अन्य विभागों से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छात्राओं को प्रेरणादायक व्याख्यानों के माध्यम से ‘अफसर बिटिया’ बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को भी उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षिकाएँ, विद्यालय के शिक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ उपस्थित रहीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *