नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किये जाने पर यह अवार्ड मध्य प्रदेश सरकार को दिया गया है। इंदौर शहर ने स्वच्छता के मामले मे लगातार सात वर्षों से अपनी बादशाहत कायम रखी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका श्रेय शासन प्रशासन के साथ इंदौर की प्रबुद्ध जनता को देते हुए कहा कि यह सामूहिक जागरूकता , सहयोगिता के कारण ही होते आ रहा है। और भविष्य मे और भी बेहतर कार्य इंदौर और इंदौरवासियों के हित मे किये जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव , म प्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल रहे।