भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती अपने मंडल कार्यालय मे मनाई , इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भास्करानन्द अंथवाल एवं विजयलक्ष्मी रतूड़ी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम के दौरान नगर निगम श्रीनगर वार्ड 28 के पार्षद जयपाल बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं गढ़वाल क्षेत्र में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने आज मंडल कार्यालय में भाजपा का दामन थामा है उन्होंने बताया भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ती है इस कारण से ही वह आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं , निर्दलीय पार्षद जयपाल बिष्ट को भारतीय जनता पार्टी का पटका श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, श्रीनगर नगर निगम की भाजपा प्रत्याशी रही आशा उपाध्याय एवं जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने पहनाया ।
श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने बताया कि अन्य निर्दलीय पार्षद भी भाजपा की रीति नीति पर विश्वास रखते हुए भाजपा में शामिल होना चाहते हैं जिनको शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया जाएगा उन्होंने कहा निर्दलीय पार्षद जयपाल बिष्ट की भाजपा के प्रति निष्ठा का हमेशा सम्मान किया जाएगा और उम्मीद है कि उनको भी भाजपा परिवार में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस नहीं होगी क्योंकि वह पहले भी नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा के ही थे किन्हीं कारणों से उनको पार्षद का निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा था और जनता के बीच में उन्होंने कभी भी बीजेपी की रीति नीतियों का चुनाव के समय में भी विरोध नहीं किया इस कारण से ही उनकी भाजपा के प्रति निष्ठा को देखते हुए आज भाजपा में शामिल किया गया है । इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ,नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी रही आशा उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट , मंडल उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर , रमेश रमोला , देवेंद्र मणि मिश्रा , भास्करानंद अंथवाल,विजयलक्ष्मी रतूड़ी ,अंजना डोभाल, उषा कंडारी, पंकज सती ,उज्जवल अग्रवाल, प्रकाश सती ,आशीष उनियाल, पूर्व प्रधान जितेंद्र रावत आदि मौजूद रहे ।