भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को सायं 6:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को जनपद गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी इस चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुश्री स्वाति एस. भदौरिया ने जनपद में नदी, नाले और गदेरों में जल प्रवाह में वृद्धि की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए छात्र–छात्राओं की सुरक्षा के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिनांक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को जनपद गढ़वाल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि खराब मौसम की स्थिति में अनावश्यक रूप से जलस्रोतों के समीप न जाएँ एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही सावधानियों का पालन करें।