कोटद्वार में खुला ह्यूमन रिलीफ फाउण्डेशन ट्रस्ट का प्रधान कार्यालय

मनोज नौडियाल

समाज में फैली विकृतियों, सामाजिक बुराईयों कैंसर बनती बेरोजगारी, कानूनी जानकारी के अभाव में उत्पीड़न का शिकार बन रहे निर्दोष,ब्लड बैंक के लिए जरुरतमंदों को खून की उपलब्धता करवाने हेतु ब्लड कैंप, सरकार और सरकारी एजेंसियों से तालमेल स्थापित कर आमजन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी व सहयोग,निर्धन,दिव्यांग, बेसहारा बुजुर्गों व निराश्रित बच्चों को समाज में मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निजी व जनसहयोग से कार्य कर रही राष्ट्रीय ट्रस्ट ” ह्यूमन रिलीफ फाउण्डेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय का कोटद्वार में शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ।कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरबीआई रूरल डेवलपमेंट कोटद्वार के पूर्व प्रबंधक कमल बहादुर थापा, कोटद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की इंस्पेक्टर सुमन लता, एडवोकेट पूजा शर्मा डोबरियाल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की विद्या मेहता, ह्यूमन रिलीफ फाउण्डेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हफीजुर्रहमान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महमूदा मुस्कान, राष्ट्रीय महासचिव पुष्कर सिंह पवार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज नौडियाल, संगठन सचिव पूनम राणा,व महिला मोर्चा अध्यक्ष जशोदा देवी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

कार्यालय शुभारंभ के कार्यक्रम में अपने अनुभव शेयर करते हुए कमल बहादुर  ने ह्यूमन रिलीफ फाउण्डेशन ट्रस्ट की कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज समाज को निःस्वार्थ भाव से जरुरतमंदों के लिए काम करने की जरूरत है।जिस प्रकार से ट्रस्ट के मुख्य कार्यो में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है परन्तु देखने में आता है कि प्रशिक्षण लेने के बाद अधिकांश प्रशिक्षणार्थी काम में सफल नहीं हो पाते,जो कोई काम करता भी है वह मार्केटिंग में असफल होने के कारण टूट जाता है। ट्रस्ट द्वारा मार्केटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है वह शानदार प्रयास है। वे स्वयं कोटद्वार में काफी स्वरोजगार करने वाले लोगों को व्यवसाय से संबंधी कार्यों में प्रशिक्षित कर सफल उद्यमी की श्रेणी में ला चुके हैं ट्रस्ट के साथ मिलकर व ट्रस्ट को भी अधिक से अधिक लाभदायक बनाने के लिए हमेशा तत्पर उपलब्ध होंगे।

वहीं गढ़वाल मंडल में लगातार ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बढ़ती वारदातों व नशामुक्ति के लिए कोटद्वार में तैनात ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंस्पेक्टर सुमन लता ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आसपास,पास पड़ोस में जहां कहीं भी सीधी-सादी,गरीब बालिकाओं, महिलाओं को बरगलाने या जबरन अपहरण की अपराधिक घटनाएं आपको नजर आती है तो सीधे पुलिस को या ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचित करें। पारिवारिक मामलों में छोटे छोटे मामलों में जितना संभव हो स्वयं या फिर ट्रस्ट के सहयोग से निबटना सीखें, मामला गंभीर होने पर ही पुलिस में पहले काउंसलिंग कर मामले को सुलझाएं। बच्चों में केवल बच्चियों पर ही नजर न रखें बेटों पर भी नियंत्रण रखें। बेटा-बेटी का भेद न कर बच्चों को कुछ समय रोजाना अवश्य दें जिससे आपके और बच्चों के बीच आपसी तालमेल खुशहाल बनेगा।

एडवोकेट पूजा डोबरियाल ने जानकारी दी कि वे पारिवारिक,समाजिक समस्याओं में ट्रस्ट के मिलकर निशुल्क साप्ताहिक/मासिक काउंसलिंग देंगी। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या से कोई निरपराध जूझ रहा है तो वह हरसंभव मदद को तैयार रहेंगी।ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हफीजुर्रहमान ने बताया कि उनका ट्रस्ट बनाने का समाज में फैली विकृतियों और बुराईयों से आहत होने के बाद उनके लिए कुछ राहत दिलाने की मंशा से किया।उनकी इस विचारधारा को ताकत देने के लिए उनके साथ पुष्कर पवार, मनोज नौडियाल, महमूदा मुस्कान जशोदा देवी,पूनम राणा,विनय थापा जैसे समर्पित टीम मिली है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष महमूदा मुस्कान, जशोदा देवी, पूनम राणा,विनय थापा द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था जलपान व्यवस्था मनोज नौडियाल द्वारा वित्तीय लेन-देन अतिथियों का स्वागत व्यवस्था तथा संचालन महासचिव पुष्कर सिंह पवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम समाप्त होने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *