कोटद्वार;राज्य स्तरीय महिला जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के अन्तिम दिन हरिद्वार की टीम ने नैनीताल की टीम को हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है।
इससे पूर्व राज्य हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर नगर सेमीफाइनल मे हरिद्वार ने उधमसिंहनगर की टीम को40-46 एवं नैनीताल ने देहरादून की टीम को44-26 से पराजित कर फाइनल मे अपनी जगह बनाई।
फाइनल मैच हरिद्वार एवं नैनीताल की टीमौ के बीच हुआ हरिद्वार ने नैनीताल की टीम को 41-21 से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया है अब हरिद्वार की टीम नेशनल चैम्पियनशिप मे भाग लेगी।
मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन प्रभारी पदमेन्दर् सिंह बिष्ट एवं पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसबीर राणा द्वारा बिजेता टीम हरिद्वार एवं उपबिजेता टीम नैनीताल को ट्रॉफी प्रदान की गई।
राज्य कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी,सचिव चेतन जोशी,विवेकानंद, देवेन्द्र भट्ट, गौरव जोशी,डैफोडेल पब्लिक स्कूल के संचालन अर्जुन सिंह, नूतन बिष्ट, संचालन नरेन्द्र सिंह रौथाण ने किया।