आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में बाल दिवस पर भव्य मेले का आयोजन

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन में 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अध्यापकगणों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी के विषय में बता कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि— “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए हम सभी को सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रेरित करते रहना होगा।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस ओ टू चेयरमैन कर्नल सुमित लेगवाल,टी बी सी एवं श्रीमती ऋचा लेगवाल रहे। उनके करकमलों द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

कक्षा एक और दो के लिए म्यूजिकल चेयर गेम में बालिका वर्ग में प्रणवी एवं बालक वर्ग में अनिक ने प्रथम एवं कप बैलेंसिंग में बालक वर्ग में धनुष एवं बालिका वर्ग में प्रणवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा तीन से नौवीं एवं ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल एवं खाद्य स्टॉल लगाकर अपनी सृजनात्मकता, प्रबंधन कौशल एवं उद्यमिता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्राइमरी वर्ग से कक्षा तीन, जूनियर वर्ग से कक्षा सात एवं सीनियर वर्ग से कक्षा ग्यारहवीं के स्टालों को सर्वोत्तम स्टॉल के पुरस्कार प्रदान किए गए।

अंत में मुख्य अतिथि ने कहा – बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा और ऊर्जा को प्रदर्शित करने का अवसर है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *