मनोज नौडियाल
कोटद्वार।श्री गीता भवन (मंदिर) कोटद्वार में गीता जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वामी श्री ज्ञानानंद के आह्वान पर 11:01 बजे एक साथ गीता पाठ किया गया। स्वामी श्री ज्ञानानंद ने कुरुक्षेत्र से ऑनलाइन भक्तों को गीता के विषय में बताया कि गीता किसी धर्म, मजहब की नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के लिए है। गीता जयंती उत्सव में श्री गीता भवन के पीठाधीश्वर राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भक्त को भगवान के सामने गीता के दूसरे अध्याय के सातवें श्लोक का पाठ करके अपने कल्याण का मार्ग मांगना चाहिए।
उन्होंने मोक्षदा एकादशी के महत्व को बताते मोक्ष की कामना हेतु भक्तों से गीता यज्ञ करवाया। कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद एडवोकेट, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, रमेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, सेवक मानुजा, सुनील गोयल, सुनील अग्रवाल, सीमा गोयल, शशि शर्मा, अंजली अग्रवाल, लक्ष्मी कर्नवाल, रश्मि अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ब्रजपाल सिंह प्रतीक शर्मा आदि उपस्थित थे।