श्रीनगर में नकोट बिलकेदार ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 165 मरीजों की हुई जांच

जसपाल नेगी

श्रीनगर। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को प्राइमरी स्कूल नकोट बिलकेदार श्रीनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 165 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान शिविर में आए लोगों ने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की।

रविवार को आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 85 लोगों की आंखों की जांच, 57 लोगों की हडडियों की जांच, 63 लोगों की पेट की जांच और 36 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यो को करने में जुटा हुआ है। कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन चलता रहेगा। और उनके द्वारा नगर निगम श्रीनगर का भी धन्यवाद दिया गया।

वही मेयर आरती भंडारी ने ट्रस्ट सराहना की और कहा की ऐसे कैम्प हर जगह लगने चाइये ताकि लोगो को गांव और हर मोहल्ले में सभी सुविधा उपलब्ध हो। मौके पर पार्षद संदीप रावत, विशेषज्ञ चिकित्सक सीनियर डा.नदीम अहमद, डा.अली खान, डा.मिजा खान, डा.तनीषा बंशल, डा.दृहिती सक्सेना, डा.नबिया रहमान, डा.जोहा कामरान और ट्रस्ट की तरफ से राजकुमार, सलमान, बॉबी, जहूर हुसैन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *