मनोज नौडियाल
अयोध्या धाम में श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में रोटरी क्लब वैशाली के संयुक्त तत्वाधान में सहयोग ट्रस्ट व शिक्षा से शिखर तक ने साथ मिलकर मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल वैशाली के द्वारा सेक्टर 2 वसुंधरा गाजियाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी जांच करवाई इस परमार्थ कार्य की स्थानीय निवासियों ने अत्यंत सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने का अनुरोध किया।
रोटरी क्लब वैशाली के अध्यक्ष अनिल मंत्री जी ने स्थानीय निवासियों की बातों को ध्यान में रखते हुए आगे भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली के अध्यक्ष अनिल मंत्री शिक्षा से शिखर तक से रजनी जोशी, नीतू कुंडलिया ,श्रद्धा तिवारी, नीरज रावत सीमा पवार सहयोग ट्रस्ट से नवीन त्यागी निशि त्यागी सुजीत गुप्ता ,लिली गुप्ता ,शमी गुप्ता ,बबीता मित्तल, सीता वर्मा ,सोनम मोनिका वह मैक्स अस्पताल वैशाली के टीम भी मौजूद रही।