facebook और Instagram अचानक हुआ डाउन, परेशान हुए यूजर्स

आज यानी 5 मार्च सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक अचानक डाउन हो गया है. कई यूजर्स के अकाउंट्स अपने ही आप लॉगइन और लॉगआउट हो रहे हैं।बता दें इंस्टग्राम और फेसबुक को एक आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।जिससे यूजर्स को लॉग आउट का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से आपका पासवर्ड स्वीकार नहीं किया जा रहा है।ये सभी प्रॉब्लम आउटेज की वजह से हो रहा है आपका पासवर्ड गलत नहीं है।

बता दें लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन यूजर्स का डीटेल का ब्योरा भी गलत बता रहा है।

वहीं डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने की परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें इसके पहले भी कई बार फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो चुका है लेकिन कुछ ही समय में परेशानी ठीक भी हो जाती थी। अब देखना होगा कि इस बार भी इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने की परेशानी कब खत्म हो रही है। फिल्हाल इससे यूजर्स काफी परेशान हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *