मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।हल्द्वानी कमलु आगांजा जनसंघ सेवकमंच की मात्रशक्तियों ने समान नागरिक संहिता विधेयक पर खुशी जताते हुए सुंदरकांड आयोजन कर भक्ति मय खुशी जताई।हाइडिल कॉलोनी,कमलुआगांजा स्थित मंदिर में जनसंघ सेवकमंच की सभी महिलाओं ने यूसीसी बिल पर खुशी जताई।कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दूडसीला ने की।इस मौके पर भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति दी।सुंदरकांड पाठ के साथ आरती की।भजन पूजन आराधना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की महिमा गाई ।इस अवसर पर संरक्षकःडॉ रेनू शरण ने कहा कि यूसीसी बिल पेश करनेवाला देव भूमि उत्तराखंड पहला राज्य है। विधेयक में सभी धर्मों में विवाह, गुजारा भत्ता, तलाक और विरासत के लिए एक कानून का प्रावधान है।यह एतिहासिक क्षण मानवीय मूल्यों और सपनों की शक्ति का सम्मान है यह स्वर्णिम दिन है जो समाज सुधार में बड़ा कदम होगा।आजादी के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य है,जिसने समान नागरिक संहिता लागू करने का बड़ा साहस किया,मैं राज्य सरकार को तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार अभिनंदन करती हूँ।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ॉ रेनू शरण, सचिव मोनिका मित्तल, जिलाध्यक्ष कमला परगांई, उपाध्यक्ष गंगा सांई,किरणबोरा तथा शहर की तमाम मात्रशक्तियों की उपस्थिति रही।