कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में महाविद्यालय महिला उत्पीड़न निवारण समिति के तत्वाधान में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “आधी आबादी को पूरी आज़ादी’ था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के तीनों संकाय कला, वाणिज्य तथा कला संकाय के 21 (इक्कीस) प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कला संकाय से विभाग प्रभारी, हिन्दी-डॉ० भोलानाथ जी विज्ञान संकाय से डा० संदीप कुमार, प्रभारी-जन्तु विज्ञान विभाग तथा वाणिज्य संकाय से डा० अनुराग शर्मा, असि०प्रो० वाणिज्य संकाय थे। प्रतियोगिता का आयोजन महा० महिला उत्पीडन निवारण समिति की संयोजक डॉ० गीता रावत शाह द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी प्रियंका जोशी कक्षा बी०ए० तृतीय वर्ष प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान शोभी अंसरी बी०ए० तृतीय वर्ष प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अंजली रावत बी०कॉम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरविन्द सिंह जी तथा निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ० भोलानाथ जी, डा० संदीप कुमार एवं डा० अनुराग शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक डा०गीता रावत शाह उपस्थित रहें।