मनोज नौडियाल
शरदकालीन खेल सप्ताह के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में करन गुसाईं प्रथम, मयंक गुसाईं द्वितीय तथा आयुष बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे | वंही बालिका वर्ग में अंतरा, प्रियांशी नेगी तथा सलोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे ।जूनियर वर्ग में हिमांशु बिष्ट प्रथम , अनुज पंथवाल द्वितीय तथा प्रियांशु नेगी तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रमन हाउस ने अपना दबदबा क़ायम रखा ।
प्री प्राइमरी वर्ग मेंबुक रेस नर्सरी कक्षा की चित्रा, अक्षत पुंडीर तथा रियांश रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया,, वही प्री प्राइमरी वर्ग में 100 मीटर रेस में एल. जी कक्षा के अक्षित चौहान प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय और वंश तृतीय स्थान पर रहे, यू. के. जी कक्षा के सुहाना, अनुष्का नेगी तथा अंतरा ने फ्रॉग रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राइमरी वर्ग में स्पून रेस में बालिका वर्ग में कक्षा एक की अनुश्री ने प्रथम, शानवी ने द्वितीय तथा मेघना ने तृतीय स्थान पर जीत हासिल की, वही प्राइमरी वर्ग में बालक वर्ग में आर्यभट्ट हाउस अव्वल रहा | सभी छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति बहुत उत्साह रहा । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे