ग्रामीण पर्यटन तथा संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु श्री तिमली विद्यापीठ में प्रशासक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।
आज विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम तिमली में श्री तिमली विद्यापीठ द्वारा आयोजित ग्रामीण पर्यटन तथा संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित तिमली साइकिल रैली में प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
आज तिमली पहुंचने पर तिमली विद्यापीठ के कार्यकर्ताओं ग्रामवासियो,स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महेंद्र सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
अपने संबोधन में राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्री तिमली विद्यापीठ के संस्थापक आशीष डबराल द्वारा यह बहुत ही अच्छा सार्थक प्रयास किया है इस कार्यक्रम से पूरे विश्व में विकासखंड द्वारीखाल एवं ग्राम तिमली का नाम रोशन हुआ है आज तिमली साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का में दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं मैं आशीष डबराल व उनकी पूरी टीम एवं उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर दीपक वनियाल,डॉo प्रेम देवली, प्रोo आशा,प्रोoसारिका, वीडियो जयकृत सिंह बिष्ट, ए डी o पंचायत राजेश जोशी,सुरेश बलूनी पत्रकार, संजीव जुयाल, जे ई मनरेगा विजयपाल, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।