मनोज नौडियाल
कोटद्वार।लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। रविवार को दुर्गापुरी के निवर्तमान पार्षद सौरभ नौडियाल ने पेयजल संकट की शिकायत विभाग से की। वर्तमान में भाबर क्षेत्र के मोटाढ़ाक, शिवराजपुर, दुर्गापुरी व गाड़ीघाट क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। बताया कि अभी भी साठ के दशक में बिछाई गई पेयजल लाइनों से जलापूर्ति की जा रही है। जर्जर हो चुकी लाइनों से पानी लीकेज हो रहा है। इस कारण लोगों के घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। कहा कि हालत यह है कि प्रभावित क्षेत्र निवासियों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या के सामाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने बताया कि शिवराजपुर में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। गाड़ीघाट में भी नलकूप की मोटर बदलने का कार्य चल रहा है। पानी की आपूर्ति शीघ्र सुचारु कर दी जायेगी।