आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को गरम रजाइयों का वितरण

उदयरामपुर नयावाद – आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजी.) के तत्वावधान में आर्य समाज उदयरामपुर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे ट्रस्ट की ओर से 15 दिव्यांग, वृद्ध, बेसहारा व ज़रूरतमंद लोगों को गरम रजाईयां बांटी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद पंत (पूर्व वनाधिकारी) व संचालन आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान श्री मोहन सिंह भारती ने किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  मनवर लाल भारती (पूर्व प्रधानाचार्य) ने कहा कि ट्रस्ट निरंतर दीन दुखियों की सेवा व।आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की शिक्षा के लिए मदद करता आ रहा है । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री मनोज सिंह ने कहा कि सम्पन्न लोगों को दीन दुखियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए ।इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से ए वी एन स्कूल हलदुखाता के छात्रों अभिषेक व अभिज्ञान को शिक्षा के विस्तार के लिए 5 – 5 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की गई ।

सभा को संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, सर्वोदय सेवा ट्रस्ट के  दीपक कुकरेती ,श्रीमती इंदु कंडवाल,  मोहन सिंह भारती,  राजेन्द्र पंत, श्रीमती प्रीति,अंशिका , आदि ने सम्बोधित किया । सभा मे विमला देवी, लक्ष्मी देवी, बीरा देवी, आशीष कुमार, सुरेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश, कलावती देवी व शशि देवी आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *