पलायन रोकथाम कार्ययोजना पर चर्चा हेतु पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
पलायन रोकथाम कार्ययोजना पर चर्चा हेतु परियोजना अधिकारी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिन विभागों ने कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की, परियोजना अधिकारी ने उन्हें तत्काल जमा करवाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को परियोजना अधिकारी डीआरडीए श्री उपाध्याय ने खंड विकास अधिकारियों और रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना अधिकारी ने बताया कि पशुपालन और उरेडा कार्य योजना प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग कार्य योजना में कार्य का मंतव्य और चयन का कारण स्पष्ट उल्लेखित करें। इसी के आधार पर प्रेजेंटेशन तैयार किया जाएगा। इन प्रस्तावों को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रस्तावों को शामिल किया जाए जिससे रोजगार और स्वरोजगार बढ़े। मसलन गोबर के दीपक , गमले और मूर्ति जैसे उत्पाद शामिल किए जाए। पलायन रोकने के लिए ठोस कार्य योजना प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि कार्य योजना में संबंधित गांव की गूगल मैप से भौगोलिक स्थिति का आकलन किया जाए। साथ ही साथ जनसंख्या, मनरेगा, जॉब कार्ड होल्डर और सिंचाई व्यवस्था आदि सभी चीजों का उल्लेख भी हो।
बैठक में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास खंड अधिकारी, पशुपालन, रेशम, डेरी विभाग सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।