विद्युत लाइनों में आ रहे फाल्ट को दूर करने की मांग

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।दुगड्डा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम कस्याली, नालीखाल और महाबगढ़ सहित अन्य गांवों के लोगों ने शुक्रवार को बिजली लाइनों में लगातार आ रहे फाल्ट को ठीक करने की मांग की है। कहा कि फाल्ट के कारण अधिकांश गांवों में लो वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई है।शुक्रवार को इस संबंध में पूर्व सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने शुक्रवार को अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नन्दिता अग्रवाल और उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड रवि अरोड़ा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन कस्याली से लगभग 150 से भी अधिक गांव एक ही फीडर से संचालित हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी गांव का विद्युत लाइन में फाल्ट आता है तो उस लाइन को दुरुस्त करने के लिए शट डाउन लेकर सारे क्षेत्रों की बिजली काट दी जाती है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए सब स्टेशन से गावों के लिए अलग-अलग फीडर बनाने चाहिए। ज्ञापन में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जौरासी की ग्वाड़ तोक में विद्युत आपूर्त के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग भी की। इस पर दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में चन्द्र मोहन गौड़, संजय गौड़, मनोज गौड़, तोताराम रावत, विजय कुमार, दिनेश प्रसाद, हरि सिंह, संतोष कुमार, सुभाष कुमार और विकास रावत सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *