मनोज नौडियाल
कोटद्वार। देश की सुरक्षा करते हुए दुश्मनों और आतंकवादियों के साथ संघर्ष में अपना बलिदान देकर माता पिता, अपने राज्य और शहर सहित सेना को गौरवान्वित करने वाले कोटद्वार निवासी सेना के जवान शहीद गौतम के नाम पर आमपडाव से राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार को जाने वाले सड़क मार्ग का नाम शहीद गौतम करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।किसान कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व निकाय सभासद के संस्थापक/अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने राजौरी पुंछ में आंतकवादी हमले में शहीद गौतम सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मांग की है कि कोटद्वार के आमपडाव से राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार जाने वाले सड़क मार्ग का नाम शहीद बलिदानी गौतम के नाम पर किया जाना चाहिए। इसके अलावा कोटद्वार के राजकीय स्टेडियम के प्रमुख द्वार पर एक दिशा में शहीद मनदीप और दूसरी दिशा में शहीद गौतम की प्रतिमा लगाई जाए जो स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने और खेलने वाले खिलाड़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है।