पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दी है। जिसके बाद से कांग्रेस में हलचल मच गई है।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं और मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्ति का अतीत अथवा अपेक्षा के लिया गया है।लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. जिसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही है।वहीं मनीष खंडूड़ी के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासी पारा और चर्चाओं के बाजार गर्म हो गया है।