सतपुली: कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रचार अभियान को और भी तेज कर दिया है। शनिवार को उन्होंने जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता का रूझान अब कांग्रेस के पक्ष में है और पार्टी को महिला, बुजुर्ग और युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है।
जितेंद्र चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में जो भी समस्याएं होंगी, उनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा, ताकि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान हो सके और क्षेत्र का विकास हो सके।
कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और नगर पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।