दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन

मनोज नोडियाल

कोटद्वार। डॉ० पी० द० ब० हिमालयन रा॰ महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा राजकीय स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य अतिथि श्री महत दिलीप रावत , माननीय विधायक, विधानसभा लैंसडाउन द्वारा किया गया। प्रो० खेमराज भट्ट, कुल सचिव श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं प्रो० डी०एस० नेगी, प्राचार्य व्यावसायिक महाविद्यालय पेठाणी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० एम० डी॰ कुशवाहा द्वारा अतिथियों क। पुष्क गुच्छ, बैज अलंकरण एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खेल भावना से पूर्ण स्वचित कविता का वाचन कर खिलाडियों का मनोजल बढ़ाया। अगस्तयमुनि महाविद्यालय से योगदानरत कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिधि का राजनैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन परिचय दिया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि जुनून की हद तक किसी भी कार्य को किया जाए तो उसका प्रतिफल सकारात्मक रहता है इसलिए इस देवभूमि से सैकड़ों वर्षों से वीर सेनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और महान राजनीतिज्ञ पैदा हुए हैं। उन्होंने खेल प्रतिस्पधाओं पर जोर देने हेतु विश्वविद्यालय एवं एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा के सफल आयोजन हेतु आयोजक समिति की प्रशंसा की


विश्वविद्यालय कुल सचिव ने वर्तमान में खेल में रोजगार उत्पन्न होने के बढ़ते अवसरों पर हर्ष जताया।प्राचार्य व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रयासों और जीत में निरंतरता होने के महत्व पर जोर दिया।क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन में सहसंयोजक डॉ संदीप का मोठी एवं सहसंयोजक डॉ० दयाकिशन जोशी का विशेष रहा। मंच संचालन डॉ० जुनीश कुमार, डॉ० शोभा राबत एवं डॉ० सोमेश ढौंडियाल द्वारा किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *