मनोज नौडियाल
आज नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गठित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की फल संरक्षण के प्रशिक्षण का समापन किया गया यह प्रशिक्षण 13 फरवरी 2024 से शुरू किया गया था इससे पहले जनवरी के द्वितीय सप्ताह में झंडी कर में रामलीला मैदान पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओं के द्वारा प्रशिक्षण लिया गया जिसमें उद्यान विभाग के प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र कोटद्वार के श्री अरविंद जी व सुपरवाइजर पर्यवेक्षक श्री धर्मेंद्र जी के द्वारा महिलाओं को जूस, जैम, जेली , चटनी,तरह-तरह के अचार बनाना सिखाया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उद्यान विभाग के उद्यान विशेषज्ञ ऑब्लिक प्रधानाचार्य जी प्रभाकर जी के द्वारा भी समूह का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विभाग विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र से श्री सुनील कुमार नवानी जी द्वारा भी कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को योग पैकेजिंग मार्केटिंग आदि की जानकारी भी दी गई। आज समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सरिया जीविका मिशन से सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे भी उपस्थित रही।