राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद द्वारा हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

मनोज नौडियाल
कोटद्वार। डॉक्टर पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद द्वारा डॉ.संदीप कुमार और डॉ. सुरेखा घिल्डियाल के निर्देशन में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी संध्या बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान स्वाति कंडवाल बी ए तृतीय वर्ष, तो वही तृतीय स्थान मनीषा नेगी एम ए प्रथम सेमेस्टर, साकिब बी ए तृतीय वर्ष, विकास बी ए तृतीय वर्ष, आराध्य सक्सेना बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान स्वाति कंडवाल बी ए तृतीय वर्ष, तो वही तृतीय स्थान आराध्य सक्सेना बी ए तृतीय वर्ष व सांत्वना पुरस्कार अनिकेत बी ए चतुर्थ सेमेस्टर को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में छात्र-छात्राओं को पूर्ण मन योग से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए जिससे उनके अंदर कंपटीशन की भावना पैदा हो सके और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकें, इसलिए महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ आप महाविद्यालय में होने वाली अनेक अन्य गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहें जिससे आपका सर्वांगीण विकास हो सके।
प्राचार्या मैडम ने समाजशास्त्र विभाग को बधाई दी और कहा कि भविष्य में छात्र हित में इस तरह के कार्यक्रम कराते रहें।
इस अवसर पर, प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. शोभा रावत और डॉ. जुनीश कुमार द्वारा कार्य किया गया, तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता में साकिब, रीना, मोनिका, शिखर, विशु वर्मा, वासु, कोमल, अंजू ,रोहित, अमन, सचिन,नागार्जुन शर्मा,प्रिंस, रोहित आदि छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *