राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को योजना का लाभ पहुँचाने के दृष्टिगत जनपद में बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन किया जाना है, जिस हेतु रोस्टर तैयार किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री गिरीश गुणवंत ने संबंधित अधिकारियों को विकास खण्डों के अंतर्गत आयोजित बैंक शाखा वार कैंपो हेतु योजना का प्रसार-प्रसार कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि समूहों को योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहां कि खण्ड विकास अधिकारी उक्त तिथियों में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने स्तर से क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कैम्पों के सफल सम्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करवाएंगे। खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड में उक्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी होगें।