जसपाल नेगी
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo पारुल गोयल के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा 2025 में यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खीर्षु डा०जिशान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय कलियासौड में चारधाम यात्रा हेतु चिकित्सा कर्मियों की बैठक की गई।
डॉ जिशान द्वारा यात्रा मार्ग पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा यात्रा के दौरान तैनात कर्मियों को पूरी सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया उनके द्वारा बताया गया कि यात्रा अवधि में एम.आर.पी.सेंटर में, चिकित्सक,स्टाफ नर्स, फार्मेसी अधिकारी, कक्ष सेवक तथा सफाई कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे उनके द्वारा यात्रा के दौरान होने वाले किसी भी चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकीय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि में ड्यूटी के दौरान स्टाफ के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एम.आर. पी. सेंटर कलियासौड़ का निरीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सकों को आवश्यक दवाएं तथा सभी फर्स्ट एड में उपयोग होने वाले जरूरी सामग्री तैयार रखने व आवश्यक उपकरणों के क्रियाशील अवस्था में रखने हेतु निर्देशित किया गया।। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा यात्रा के दौरान लगने वाले स्क्रीनिंग प्वाइंट की जानकारी भी दी गई। इस दौरान एन.सी.डी. कंसलटेंट श्वेता गुसाईं सी.पी.एच.सी. कॉर्डिनेटर शुभम नेगी ,शकुंतला नेगी व अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।