मनोज नौडियाल
संगठन के सदस्यों को प्रशासनिक सहयोग की मांग
रुद्रपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कांडपाल से भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने मिलकर संगठन के सदस्यों को उनकी समस्याओं के निदान हेतु प्रशासनिक सहयोग की मांग के लिए ज्ञापन सोपा। दिए गए ज्ञापन में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि भाईचारा एकता मंच महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है संगठन में 40 से 50 हजार महिला सदस्य हैं
जिसमें सिर्फ रुद्रपुर से लगभग 20 हजार महिला सदस्य हैं परंतु शहर के कुछ आसामाजिक तत्व संगठन की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य अनर्गल कृत्य करने में लगे हुए हैं। जिसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से की गई है परंतु शासन प्रशासन उन आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। संगठन के सदस्यों को प्रशासनिक सहयोग मिल सके तथा संगठन की छवि साफ और स्वच्छ बना सके इसके लिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से जिला प्रशासन को निर्देश देने की मांग की गई है ।इस मौके पर भाईचारा एकता मंच मुख्य संयोजक काजल गंगवार, केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।