मनोज नौडियाल
उत्तराखंड से दो पूर्व मुख्यमंत्री का टिकट लोकसभा में काट दिया गया है तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर बीजेपी ने अनिल बलूनी क़ो प्रत्याशी बनाया है वही हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट कर त्रिवेंद्र सिंह रावत क़ो हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है साफ है अनिल बलूनी अमित शाह और पीएम मोदी के विश्वास पात्र है ऐसे में उनका पौड़ी से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था क्यूंकि उन्हें पार्टी ने राजयसभा में रिपीट भी नहीं किया था ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें उत्तराखंड के पौड़ी से टिकट मिलेगा । वही तीरथ का पौड़ी से टिकट कटना तय था तो हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक जातीय समीकरण के चलते अपना टिकट नहीं बचा पाए।
पहले तीरथ सिंह क़ो हरिद्वार शिफ्ट करने की बात थी लेकिन उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जों डोईवाला सीट से पहले विधायक भी रह चुके थे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री है ऐसे में उनका नाम आया और टिकट फ़ाइनल हो गया माना जा रहा है कि अगर तीरथ और पोखरियाल क़ो टिकट पार्टी क़ो देना ही होता तो पहली लिस्ट जिसमे 3 मौजूदा सांसद क़ो टिकट रिपीट किया गया है उसी समय उनका नाम भी घोषित कर दिया जाता त्रिवेंद्र सिंह रावत जिन्हे सीएम पद से जब से हटाया गया उनके बाद से उन्हें कुछ ख़ास जिम्मेदारी पार्टी ने नहीं दी थी उनके समर्थको में कई बार उम्मीद बनी और टूट गई लेकिन अब उनका उनका लगभग 3 साल का राजनैतिक वनवास अब खत्म हो गया है।