उत्तराखंड सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा योग को पहले वैलनेस सेंटर में और अब राजकीय महाविद्यालयों में प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए उनके द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ।
योग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश भट्ट का कहना है कि योग को स्वास्थ्य एवं शिक्षा में लाने के लिए उनके द्वारा सभी योग प्रशिक्षितों के सहयोग से 2005 से लगातार अलग-अलग माध्यम से प्रयास किया जा रहा था इसके बाद योग संगठन के कई प्रदेश अध्यक्ष बने और सभी के द्वारा योग को शिक्षा एवं स्वास्थ्य में लाने का प्रयास किया गया जिसको धरातल पर लाने का काम यदि किसी ने किया है तो वह उत्तराखंड सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत है ।
योग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पहले योग को उत्तराखंड के वैलनेस सेंटरों में लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रारंभ किया और अब 117 राजकीय महाविद्यालय में भी योग को शिक्षा के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है ।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि योग को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बढ़ावा देने के लिए कई बार उनको अपने सहयोगियो के साथ देहरादून के शुद्ध वाला जेल में भी रहना पड़ा था जिसमें उनके साथ कई महिला और पुरुष भी जेल में रहे थे कहा कि उन्होंने योग को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिषर में 3 वर्ष पढ़ाने के बाद भी अपनी नौकरी तक को छोड़ दिया था लेकिन अब शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा योग को पहले वैलनेस सेंटर में और अब 117 राजकीय महाविद्यालय में प्रारंभ किया जा रहा है तो यह उत्तराखंड देवभूमि के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है क्योंकि योग से सिद्धि प्राप्त करने के लिए ऋषि – मुनि सबसे पहले उत्तराखंड देवभूमि के हिमालय पर्वत पर ही आते थे कहा कि यह अभी डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा एक प्रयोग मात्र है उनका उद्देश्य योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का है जिससे स्वस्थ समाज की कल्पना के सपने को साकार किया जा सके ।
योग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि जहां योग स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वैलनेस सेंटर में और शिक्षा के दृष्टिकोण से 117 राजकीय महाविद्यालय में प्रारंभ किया जा रहा है उससे जहां स्वस्थ समाज की कल्पना के सपने को साकार करने में मदद तो मिलेगी ही वही योग प्रशिक्षितों को रोजगार देकर बेरोजगारी के कुछ अंश को भी मिटाने में मदद मिलेगी ।
गणेश भट्ट ने कहा कि योग को पहले वैलनेस सेंटर में और अब 117 राजकीय महाविद्यालय में प्रारंभ करने के लिए वह समस्त योग प्रशिक्षितों की तरफ से उत्तराखंड सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते है ।