कोटद्वार भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने आज अपने कई समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। शैलेंद्र रावत ने भाजपा की विजय का पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 100% जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि उनका पूरा अभियान कमल के फूल के लिए है, चाहे वह पार्षद प्रत्याशी हो या मेयर। शैलेंद्र रावत ने मेयर प्रत्याशी के रूप में टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए अपने मिशन को और मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही।