गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर नगर निगम में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग टोली बनाकर प्रत्येक वार्ड में जनसंपर्क किया। महात्मा को मिल रहे समर्थन और मतदाताओं के उत्साह से यह साफ है कि यहां हर बूथ पर सुशासन और विकास का कमल खिलाने वाला है। श्रीनगर में जनता जनार्दन की ओर से मिल रहा अपार जन समर्थन और स्नेह इस बात का प्रतीक है कि इस बार निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है। इस अपार समर्थन से श्रीनगर के विकास समृद्धि और जनहित के प्रति जनता की विश्वास का परिचायक है। भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी,वासुदेव कंडारी,जितेंद्र धीरवान,गिरीश पैन्यूली,जितेंद्र रावत ,जगमोहन नेगी,राजेंद्र बिष्ट,विभोर बहुगुणा,जय बल्लभ पंत,हिमांशु अग्रवाल,शंकर मणि मिश्रा आदि के नेतृत्व में टोली बनाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय एवं वार्ड नंबर 3 (स्वीत गहड़) उषा देवी,वार्ड नंबर 25 पूजा गौतम के पक्ष में वार्ड नंबर 15 आशीष पंवार,वार्ड 16 संतोष कुमार,17 शशि पवार वार्ड नंबर 24 रमेश रमोला के पक्ष में रैली एवं जनसंपर्क किया। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मेयर और सभी पार्षदों के पक्ष में मतदाता ने मतदान करने का मन बना लिया है और सभी लोग नरेंद्र मोदी,पुष्कर धामी और श्रीनगर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की गारंटी के आधार पर नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम जीत के अंतराल की लड़ाई लड़ रहे हैं हमें केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण इस चुनाव में लाभ मिलने जा रहा है और हमारी मेयर प्रत्याशी और सभी पार्षद प्रत्याशी भारी अंतराल से इस चुनाव को जीतने जा रहे हैं। आज वार्डों के भ्रमण में विपिन चंद्र मैठानी,मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय,गणेश भट्ट मीडिया प्रभारी,कुशलानाथ,अजब सिंह रावत,देवेन्द्र भट्ट,नगमा तौफिक,जय बल्लभ पंत,दिनेश चमोली,शंकर मणि मिश्रा,वासुदेव कंडारी,जितेंद्र धीरवाण,अजब सिंह रावत,जयंती कुंवर,गिरीश पैन्यूली,जितेंद्र रावत आदि के नेतृत्व में अलग-अलग वार्डों में भ्रमण कर सभी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।