पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती प्रदान की जायः जिलाधिकारी

*कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।*

 

पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती प्रदान मोहनचट्टी के आस-पास बढ़ती पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को और अधिक मजबूती प्रदान हेतु जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने दोनों क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, शौचालय सहित आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में दोनों क्षेत्रों में पर्यटकों के बढ़ते सम्भावित दबाव को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार डीपीआर तैयार किये जाने की आवश्यकता है। लैंसडाउन में पार्किंग की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी लैंसडाउन को रणनीतिक व उपयोगी स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पार्किंग का स्ट्रैटिजिक लोकेशन पर होना आवश्यक है, ताकि आगन्तुक इसका भरपूर उपयोग कर सकें। उन्होंने जयहरीखाल क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण को लेकर बीडीओ स्तर पर तैयार की जा रही डीपीआर को तकनीकी सलाहकार समिति का गठन करवाते हुए प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जयहरीखाल क्षेत्र में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कूड़ा निस्तारण, हाईटेक शौचालय, स्ट्रीट लाइट इत्यादि को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सहायक अभियंता पेयजल निगम प्रकाश जोशी, सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *