गबर सिंह भण्डारी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सहयोग का दिया आश्वासन श्रीनगर गढ़वाल। अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो के संदर्भ में जानकारी दी। इसके साथ ही फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुन्ना लाल गोयल ने पूर्व सीएम हरीश रावत को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान अटल भारत सम्मान के फाउंडेशन के अध्यक्ष राम राणावत ने बताया कि फाउंडेशन जल्द उत्तराखंड में महिला के स्वास्थ्य को लेकर कार्य करेगा। कहा कि महिलाओं को बच्चेदानी कैंसर मुक्त रखने के लिए फाउंडेशन पूरे उत्तराखंड में कार्य करेगा। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी फाउंडेशन के सहयोग का आश्वासन दिया। जिसके लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत ने कहा कि जल्द ही गढ़वाल क्षेत्र में फाउंडेशन छात्रों,असहाय लोगों की मदद करेगा। पूर्व की भांति अपने समाज से जुड़े कार्य लगातार जारी रहेगे। फाउंडेशन स्वास्थ्य,पर्यावरण,शिक्षा और स्वच्छता पर लगातार कार्य कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताये रास्तों पर सतत आगे बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड की महान विभूति डॉ शंकर काला को भी सम्मानित किया गया।
आपको बताते हैं कि डॉक्टर शंकर कला भारत की सा महत्वपूर्ण संस्थानों की स्वीकृति के उपरांत यूएनओ की इकोसेफ, यूएनडीपी से संबंध अंतरराष्ट्रीय विश्व प्रबोधन मां सॉन्ग से 100 वर्ष में दिए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी सेवा से सहस्त्राब्दी सम्मान-2000 से सम्मान। डॉ शंकर काला को भारत के महामही एम राष्ट्रपति की स्वीकृति के उपरांत भारत सरकार पर्यटन विभाग द्वारा महा पंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है एवं कालिदास जन्मभू स्मारक समिति से कालिदास सम्मान,जैमिनी अकादमी सम्मान आदि कही सम्मानों से सम्मानित डॉ.शंकर काला विराट 40 वर्षों से विपरो आंदोलन और गांधीयन पर्यटन को स्थापित करने की संस्कृति की है जिसका समर्थन पर्यावरण विद सुन्दर लाल बहुगुणा,डॉ.डी.पन्त, जगद्गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती महाराज आदि कही विद्वानों ने की है। उत्तराखंड निर्माण हेतु गठित कौशिक समिति में बतौर पर्यटन विशेषज्ञ रहे। डॉ.शंकर काला उत्तराखंड राज्य सरकार नियोजन विभाग द्वारा गठित समिति में मानव संसाधन कार्यकाल की सदस्य एवं उत्तराखंड सरकार की राज्य आजीविका मिशन में बतोर वरिष्ठ पर्यटन विशेषज्ञ आदि कहीं महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह दानू आदि लोग उपस्थित थे।