आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा आयोजित खण्डस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। यह एक दिवसीय प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लैंसडाउन में संपन्न हुई।
14 नवंबर को आयोजित जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में कक्षा नौवीं की छात्रा परिधि गुसाई ने श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान, संस्कृत समूह नृत्य में प्रथम स्थान, तथा कक्षा आठवीं की छात्रा चैल्सी रावत ने आशु भाषण में प्रथम स्थान* प्राप्त किया। समूह गान में विद्यालय ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया।

इसी क्रम में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्रा नंदिता गुप्ता ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर* विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं 2300₹ की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं प्रभावी प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
विद्यालय की संस्कृत अध्यापिका श्रीमती संगीता धस्माना के कुशल निर्देशन में छात्रों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा आगामी जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु अर्हता प्राप्त की।
प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने संस्कृत भाषा के प्रति विद्यार्थियों में बढ़ते रूझान की सराहना करते हुए कहा कि “संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण आधार है। इसके अध्ययन से न केवल ज्ञान-विस्तार होता है, बल्कि नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का भी विकास होता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल मैनेजमेंट की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।