लैंसडौन। ग्राम सभा कंदोली में पिछले तीन सप्ताह से गुलदार की लगातार सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान गुलदार तीन गायों का शिकार कर चुका है। रविवार देर रात गुलदार ने ग्राम निवासी लक्ष्मी देवी की गौशाला तोड़कर वहां बंधी गाय को मार डाला।
ग्राम प्रधान अंजू देवी के अनुसार गुलदार बीते 20 दिनों में लोकेश्वर गुसाईं और मनोरमा देवी की गायों को भी गौशाला का दरवाजा तोड़कर अपना निवाला बना चुका है। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता और भय को बढ़ा दिया है।
गुलदार के बढ़ते आतंक से गौपालकों में असुरक्षा की भावना गहरी होती जा रही है। ग्राम प्रधान ने वन प्रभाग के रेंज अधिकारी को पत्र भेजकर ग्रामीणों एवं पालतू पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गुलदार की गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।