कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को श्रीनगर मंडल कार्यालय में 26 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड साकार के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रहे ।
26 वें कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम अवसर पर कारगिल युद्ध में मौजूद रहे श्रीनगर मंडल के महामंत्री दिनेश पटवाल और सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य रूप से प्रकाश डाला और कहा कि सभी के सहयोग से इस युद्ध को जीता गया ।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैने सभी बोर्डरों को बहुत नजदीक से देखा है लेकिन कारगिल कुछ अलग था जिसके विजय पर सभी सैनिकों को सैल्यूट है कहा कि अटल जी ने जो सैनिकों के सम्मान में किया है उसको भुलाया नहीं जा सकता और सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिन कठिनाइयों में युद्ध जीता है उसको भी भुलाया नहीं जा सकता ।
इस अवसर पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल , नगर निगम भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी , जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर निगम पार्षद गुड्डी गैरोला , मीना असवाल, शुभम प्रभाकर , पंकज सती, उज्ज्वल अग्रवाल, अंजना डोभाल, सुरेंद्र कुमार,दीपक कुमार, नगमा तौफीक, रेनू सुंदरियाल, राजी पुरी , उषा कंडारी, विजय लक्ष्मी रतूड़ी, ललिता नेगी, भास्करानंद अंथवाल, प्रकाश सती ,दिनेश उनियाल आदि लोग मौजूद रहे ।