भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का हुआ आयोजन

मनोज नौडियाल

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत बूट कैंप के साथ उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन हुआ । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एल आर राजवंशी, कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के डॉ सुमित कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो मधवाल, डॉ कमल कुमार एवम् देवभूमि उद्यमिता के नोडल डॉ शुभम द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्राचार्य प्रो राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं में उद्यमिता एवम् कौशल विकास पर केंद्रित है जिससे देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता केंद्र मील का पत्थर साबित होगा ।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के डॉ सुमित कुमार ने विस्तृत रूप से छात्रों को उद्यमिता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय क्षेत्र में उद्यमिता के अवसरों पर छात्र छात्राओं से विचार आमंत्रित किए गए । आमंत्रित विचारों को मेगा स्टार्टअप इवेंट तथा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा । देवभूमि उद्यमिता केंद्र एवम् ई डी आई आई अहमदाबाद छात्रों एवम् स्थानीय उद्यमियों को बिजनेस प्लान, फंडिंग, पेटेंट संबंधी मामलों में निरंतर सहयोग करेगा । महाविद्यालय के देवभूमि उद्यामिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ शुभम काला ने बताया की देवभूमि उद्यमिता केंद्र के साथ इंस्टीट्यूट इनोवेटिव सेल (आई आई सी) की पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । बूट कैंप के दूसरे दिन स्थानीय उद्यमियों द्वारा अपनी उद्यमता यात्रा साझा की जाएगी तथा छात्र छात्राएं अपने इनोवेटिव आइडियाज का प्रस्तुतिकरण देंगे । आयोजित स्टार्टअप बूट कैंप में महाविद्यालय के 150 पंजीकृत छात्र छात्राओं में से 120 ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश ध्यानी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *