मनोज नौडियाल
पौड़ी।न्यूनतम वेतन 26 हजार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी, आशा, भोजनमाता, संविदा कर्मचारियों के साथ ही श्रमिकों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा, भोजनमाता, संविदा कर्मचारियों के साथ ही सीटू से संबंद्ध विभिन्न यूनियनों के कर्मचारियों ने शहर में रैली निकाली।
रामलीला मैदान में आयोजित सभा में सीटू के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, आंगनबाड़ी यूनियन की प्रांतीय सचिव मीनाक्षी रावत, शिखा कोहली, पूनम कैंथुरा आदि ने कहा कि पिछले लंबे समय से समस्याएं हल करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान सरकार से न्यूनतम वेतन 26 हजार देने, पुरानी पेंशन बहाल करने. बिजली का निजीकरण रोकने आदि मांगें जल्द हल करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में भोजनमाता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट,जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या जुयाल,अम्बिका रावत, विनिता देवी,सुमन लता देवी,हेमलता देवी,विजय लक्ष्मी देवी,बसंती रावत,देवी,अनीता देवी, ,रोशनी देवी, , कल्पी देवी,शिवचरण, उमेद सिंह बिष्ट, टीकाप्रसाद पोखरियाल, देवानंद नौटियाल आदि शामिल रहे।