विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी ने कोटद्वार नगर व कोतवाली कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सी.सी.टी.वी. नेटवर्क व नियंत्रण कक्ष की स्थापना का लोकार्पण किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कोटद्वार को स्मार्ट शहर मुहिम में भागीदार बनने के लिए उनका धन्यवाद किया । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से कोटद्वार में 50 मुख्य जगह पर हाई टेक कैमरे लगाए गए है जिसका कंट्रोल रूम कोतवाली कोटद्वार में बनाया गया है जिससे कोटद्वार पुलिस की सभी जगह नजर बनी रहेगी और क्राइम जल्द पकड़े जाएंगे । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने कल झंण्डीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम व पैथोलॉजी लैब उपकरणों की सौगात भी कोटद्वार वासियों को दी इसके लिए भी विधानसभा ने उनका धन्यवाद किया । विधानसभा अध्यक्ष ने पौड़ी पुलिस नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्हें हमेशा आगे भी शालीनता से कार्य करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर निदेशक ( अनुसंधान एवं विकास ) , बी. ई.एल मनोज जैन , महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी जी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे , अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी , मण्डी अध्यक्ष सुमन कोटनाला , मंजू जखमोला , सुभाष पांडे , कुलदीप रावत आदि लोग उपस्थित रहे ।