मनोज नौडियाल
डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज उद्यमिता विकास कार्यक्रम में तीसरे दिन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ किशोर सिंह चौहान द्वारा व्यावसायिक अवसरों की पहचान विषय पर व्याख्यान दिया गया ।
द्वितीय एवं तृतीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता ने “बाजार सर्वेक्षण” विषय पर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। डॉक्टर गुप्ता ने पी पी टी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बाजार सर्वेक्षण की आवश्यकता, उद्देश्यो तथा बाजार सर्वेक्षण के तरीकों को गहनता से समझाया तथा ग्राहक संतुष्टीकरण विषय पर भी विस्तार से चर्चा की।
चतुर्थ सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना, देहरादून से आए डॉक्टर नवनीत रावत द्वारा “बिजनेस एनवायरमेंट” विषय पर छात्र छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप हेतु ब्लूप्रिंट डिजाइन करने का प्रशिक्षण भी दिया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने उद्यमिता एवं स्टार्टअप योजना को लेकर सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में डॉ सरिता चौहान, डॉ मुकेश रावत एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों अभिषेक नेगी, क्षितिज नेगी, प्रज्वल बिष्ट ,गौरव सिंह ,पायल एवं आशिया ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।