मनोज नौडियाल
देहरादून।स्वास्थ्य कर्मियों की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात लंबे समय से धरने पर बैठे कोविद-19 के बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की।शिव प्रसाद सेमवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से को अवगत कराया कि कोविड-19 के बर्खास्त कर्मचारी पिछले 250 दिन से धरना स्थल एकता विहार में धरने पर बैठे हैं, इसके साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है।
पार्टी की ओर से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र भी सौंपे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दोनों समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया तथा आश्वासन दिया कि जल्दी ही आने वाली भर्तियों में अधिकांश कर्मचारियों को तैनाती मिल जाएगी इसके साथ ही जल्दी ही वेतन भुगतान भी करने का प्रयास किया जाएगा।शिवप्रसाद सेमवाल के साथ लगभग एक दर्जन कोविड-19 के बर्खास्त कर्मचारी तथा आयुर्वेद विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मचारी भी मौजूद थे।