मनोज नौडियाल
हल्द्वानी। सर्व मानवाधिकार समाज सुरक्षा संस्था के कार्यालय का शुभारंभ सर्व समाज अधिकार की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका सक्सेना एवं विजय कुमार सक्सेना के द्वारा रीबन काटकर किया गया। सर्व मानवाधिकार समाज सुरक्षा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका सक्सेना ने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशे, घरेलू हिंसा जैसे अपराध किसी के साथ होते है तो उनको प्रशासन के सहयोग से रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।संगठन का उद्देश्य है कि कहीं भी कानून का उलंघन करके कोई किसी अत्याचार कर रहा हो और वह समस्या सर्व मानवाधिकार तक पहुंच जाए तो संगठन के नियमों के अनुसार हमको उस पर कानूनी रूप से कार्यवाही करनी होगी। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव,अलका श्रीवास्तव,शीला राणा,पूनम नेगी,नैना ज्योती,मीना आर्य,सपना, प्रगति मिश्रा, जितेन्द्र कोहली,शोभा गोस्वामी,रेखा पाठक, इकबाल सिंह, स्तुति श्रीवास्तव,मनोज नौडियाल, प्रेरणा नेहल , रामेश्वरी, आदि मौजूद रहे।